'क्या मैं लकवा का जोखिम उठाऊंगा?' पूड़ी-सब्जी खाने के ED के आरोपों पर कोर्ट में बोले CM केजरीवाल

'क्या मैं लकवा का जोखिम उठाऊंगा?' पूड़ी-सब्जी खाने के  ED के आरोपों पर कोर्ट में बोले CM केजरीवाल

Arvind Kejriwal In Tihar Jail: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली केCM अरविंद केजरीवाल की डाइट और इंसुलिन की मांग की याचिका पर राऊज एवेन्यू कोर्ट में जोरदार बहस हुई। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल का डाइट चार्ट मांगा है और कल तक इसे लेकर जवाब मांगा। फिलहाल CM केजरीवाल की याचिका पर राउज ऐवन्यू कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। अब CM केजरीवाल ने जेल में पूड़ी-सब्जी खाने को लेकर ED के आरोपों पर अपनी टिप्पणी दी है। बता दें, अब 22 अप्रैल को कोर्ट फैसला सुनाएगी।

CM केजरीवाल ने क्या कहा

CM केजरीवाल के वकील ने अदालत से कहा कि ED ने दावा किया है कि ‘जमानत पाने के लिए मैं अपना ब्लड शुगर लेवल बढ़ाना चाहता हूं। जमानत पाने के लिए क्या मैं लकवाग्रस्त होने का जोखिम उठाने जा रहा हूं? जो भी मैं खाना खाता हूं, वह गिरफ्तारी से पहले मेरे डॉक्टर द्वारा तैयार किए गए डाइट चार्ट के मुताबिक है।

‘आलू पूड़ी के आरोप झूठे’

सुनवी के दौरान CM केजरीवाल के वकील ने कहा कि आलू पूड़ी के आरोप झूठे हैं, उन्होंने 48 बार के खाने में से सिर्फ एक बार नवरात्रि का प्रसाद का सेवन किया जिसमें पूड़ी-आलू शामिल था। इसके आगे अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि घर से भेजे गए 48 बार के खाने से केवल 3 बार आम भेजे गए थे। 8 अप्रैल के बाद कोई आम घर से नहीं भेजा गया है।

कोर्ट ने कही यह बात

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद CM केजरीवाल के वकील से डाइट चार्ट और जेल द्वारा दिए गए डाइट चार्ट का तुलनात्मक चार्ट की मांग की है। कोर्ट ने आगे कहा कि डाइट चार्ट में कुछ बदलाव हुआ है। कोर्ट ने कल तक अपने जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।

क्या है पूरा मामला

ED ने गुरुवार को कोर्ट में दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल डायबिटीज के मरीज हैं और वह घर का बना खाना और मिठाइयां खा रहे हैं, इसलिए उनका शुगर लेवल बढ़ गया है। उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि उन्हें मेडिकल जमानत मिल सके। ED की ओर से वकील जुहैब हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शुगर बढ़ने का कारण उनका घर का बना खाना है। उन्हें घर से खाने के लिए आलू, पूड़ी, आम और मीठी चीजें दी जा रही हैं। केजरीवाल जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें जमानत मिल सके।

Leave a comment