HARYANA NEWS: कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दिलचस्प हुई लड़ाई, हुड्डा के बाद शैलजा ने दिया बड़ा बयान

HARYANA  NEWS: कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर दिलचस्प हुई लड़ाई, हुड्डा के बाद शैलजा ने दिया बड़ा बयान

KumarI Selja In Ambala: कांग्रेस की पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा आज अंबाला पहुंची और यहां पर उन्होंने एक निजी होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सिरसा से कांग्रेस की सांसद कुमारी सैलजा पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा को अपने आप को देखना चाहिए बजाय राहुल और कांग्रेस पर ऊंगली उठाये  लोगों ने भाजपा को नकार दिया, राहुल लोकसभा में जब बोलने लगे तो उन्हें बार बार रोका गया। मोदी सहित सभी मंत्रियो ने बोलने से रोका, पहले जब हम बोलना चाहते थे लेकिन तब रोक दिया जाता था। सत्ता पक्ष विपक्ष की इज़्ज़त नहीं करता लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। वे जनता का सहयोग लेंगे। बजट सत्र आने वाला है उनसे उम्मीद करते है कि सता पक्ष चलाये। अक्टूबर में हरियाणा के चुनाव है इसके लिए हम तैयारी करेंगे और राज्य में अपनी सरकार बनाएंगे।

कांग्रेस की फूट पर कुमारी शैलजा ने कहा कि लोकसभा चुनाव सभी ने मिलकर लड़ा अब भी सभी मेहनत करेंगे, लेकिन ये उम्मीद करते है कि हाई कमान उम्मीदवारों का चुनाव ठीक से हो। हम चाहेंगे कि मेहनत करने वाले को टिकट मिले। एक परिवार को दो टिकट मिलने पर कहा अभी कुछ नहीं कह सकते। कांग्रेस में मुख्यमंत्री का चहेरा कौन होगा इस पर कहा कि अभी वे विपक्ष में है इसलिए अभी कुछ नहीं कह सकते। हाई कमान ने अभी हरियाणा में आगे नहीं किया। हुड़्डा ने अंबाला में IMT की घोषणा की है मैंने कभी भी विरोध नहीं किया IMT होनी चाहिए  पहले भी किसानों ने विरोध किया था।  जो लोगों की आवाज़ होंगी, वही मेरी होगी।

लोकसभा में टिकट  की बात फिर दोहराई गई

कुमारी शैलजा ने लोकसभा में टिकट  की बात फिर दोहराई गई। राहुल के हिंदुत्व के बयान को सही बताया कहा कि भाजपा उनकी बातों का जवाब देने की बजाये तोड़ मरोड़ के बात को रखा। मुख्यमंत्री की दावेदारी पर कहा कि वे ऐसा नहीं कहेगी कि उनकी दावेदारी है।चुनाव गठबंधन पर लड़ने परउन्होंने कहा कि अभी ये नहीं कहा जा सकता, पार्टी जिसको टिकट देंगी उसका सहयोग करेंगे बस सरकार कांग्रेस की बननी चाहिए  इसलिए सभी को साथ लेकर।

Leave a comment