Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चौधरी बीरेंद्र ने बनाई रूप रेखा, कर दिया बड़ा ऐलान

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चौधरी बीरेंद्र ने बनाई रूप रेखा, कर दिया बड़ा ऐलान

जींद: हरियाणा के जींद में बीरेंद्र सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि मेरी आवाज सुनो एक हमारा संगठन हैं। जिसमें 35 लोगों की कार्यकारिणी हैं उसमें विजय कौशिक अध्यक्ष हैं हिसार से और उदयवीर पुनिया उसके महामंत्री हैं और जो कार्यकारिणी के सदस्य थे उन सभी को आज की मीटिंग में बुलाया था। उन्होंने कहा कि हमने जींद में 2 अक्टूबर को मेरी आवाज सुनो कार्यक्रम किया था जो बड़ा ही सफल कार्यक्रम था और राजनीति मुद्दों से ऊपर उठकर हमने जनसमस्याओं की बात की थी, हमने बिना पार्टी के झंडे व बैनर के कार्यक्रम किया था।

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा औऱ रोजगार औऱ शिक्षा से जो उचित वातावरण नहीं बनेगा, तब तक देश का विकास नहीं होगा। पेपर लीक मामले पर बीरेंद्र सिंह ने कहा कि अभी तक कोई नहीं पेपर लीक का हम क्या इंसाफ करेंगे। हरियाणा में चुनावी वातावरण 75 दिन का समय बाकी हैं हमें राजनीतिक तौर पर हमारे साथियों को मजबूत करना हैं। हमारे बहुत से सक्षम साथी हैं उनके लिए हम भी प्रयास करेंगे कि कांग्रेस लीडरशिप उनको चुनावी मैदान में उतारे हमने ये कहा हैं कि कांग्रेस पार्टी ने जुलाई महीने के अंत तक विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनने के लिए आवेदन मांगे हैं और जो इसमें चुनावी राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं, वो उनको भर सकते है।

चुनाव को लेकर बनाई योजना

चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने हमारी ताकत बनाने का जो कार्यक्रम हैं वो आज से तीन आदमियों की कमेटी बनाकर शुरू कर दिया है, आगे की जो रूप रेखा बनेंगी वो हम प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताएंगे। उन्होंने कहा कि   मेरी आवाज सुनो की कार्यकारिणी में 35 के करीब सदस्य हैं, उनमें से तीन सदस्य हमारे एक अध्यक्ष और एक जर्नल सेक्रेटरी आगे की रूप रेखा तैयार करेंगे।

बड़े नेताओं को जनता से जोड़ने सक्षम हो- बीरेंद्र चौधरी

चौधरी बीरेंद्र ने कहा कि आज हमने तीन साथियों की जिम्मेदारी लगाई हैं। कैसे हम कांग्रेस और पार्टी के बड़े नेताओं को जनता से जोड़ने सक्षम हो और बड़ी से बड़ी जनसभाएं हम करेंगे, आप मानकर चलो जो मध्य हरियाणा है। उन्होंने कहा कि उत्तरी हरियाणा ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हरियाणा की 35 के करीब विधानसभा हैं, इसमें चार पार्लियामेंट सोनीपत, करनाल,अंबाला और हिसार कुछ हिस्सा सिरसा की भी ये जो क्षेत्र हैं यहाँ हमारे साथियों की मदद से हम मुहिम चलाएंगे और उसमें लोगों को जोड़ने का काम करेंगे, जींद से सभी लोग कुछ ना कुछ लेके जाते हैं, जिससे लेके जाते हैं उसे भी कुछ दो।

Leave a comment