Haryana Politics: कौन बनेगा हरियाणा का मुख्यमंत्री? हुड्डा ने किया खुलासा

Haryana Politics: कौन बनेगा हरियाणा का मुख्यमंत्री?  हुड्डा ने किया खुलासा

Haryana Politics: हरियाणा के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा  ने प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव के बाद तय होगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा। पार्टी की यह पहले से निर्धारित नीति है। हम कांग्रेस पार्टी के स्तर पर चुनाव लड़ेंगे। उसके बाद सीएम का नाम विधायक तय करेंगे।

हरियाणा सरकार द्वारा हाल ही में रिहायशी सेक्टर में चौथी मंजिल को मंजूरी दिए जाने पर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह नियम नए सेक्टर में ठीक है लेकिन पुराने सेक्टर में RWA ki सहमति के बाद ही इसे लागू किया जाए। भूपेंद्र हुड्डा ने सीएम नायब सैनी को बापू बेटा की पार्टी कहे जाने पर दिया जवाब कहा सीएम मुद्दे की बात करें मैं भी गुरु चेला की सरकार कह सकता हूं लेकिन इन बातों का कोई मतलब नहीं है।

जो हम कहते हैं वो ये कर देते हैं- हुड्डा

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में अब चुनाव को देखते हुए सभी घोषणाएं की जा रही है जो हम कहते हैं वो ये कर देते हैं इसलिए अब हम मेनिफेस्टो में ही घोषणाएं करेंगे।वहीं किरण की तरफ से कांग्रेस मे कोई संविधान ना होने पर हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि साढ़े 9 साल तक उन्हें ऐसा क्यों नही लगा?। बता दें कि इस साल के अंत में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है।

Leave a comment