Mahendragarh Bus Accident: हिसार के बाद महेंद्रगढ़ में हादसे का शिकार हुई स्कूली बस, कार से टकराई; बस में सवार थे 28 बच्चे

Mahendragarh Bus Accident: हिसार के बाद महेंद्रगढ़ में हादसे का शिकार हुई स्कूली बस, कार से टकराई; बस में सवार थे 28 बच्चे

Mahendragarh Bus Accident: हरियाणा के महेंद्रगढ़ क्षेत्र के स्कूल संचालक लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। प्रदेश में एक के बाद एक स्कूल हादसे हो रहे हैं, बावजूद इसके वो नन्हींहाल की जिंदगी से खिलवाड़ करने पर उतारू हैं। कनीना हादसे के बाद आज एक और बड़ा हादसा होते होते बचा गया है। सूरज स्कूल की बस का महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के पास अचानक टायर निकल गया है। बस के अदंर लगभग 28 विद्यार्थी सवार थे। गनीमत रही की किसी विद्यार्थी को चोट नहीं आई।

जानकारी के अनुसार, सूरज स्कूल की आज सुबह गांव नांगल सिरोही से विद्यार्थियों को लेकर बुचौली रोड स्थित सूरज स्कूल लेकर जा रही थी। बस में लगभग 28 बच्चे सवार थे। जब बस महेंद्रगढ़ बस स्टैंड के सामने पहुंची तो चलती बस से अचानक पिछला टायर निकल गया। गनीमत रही कि बस की गति धीमी होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान बच्चें एकदम से घबरा गए थे और कुछ सेकेंड के लिए उनकी सांसे थम सी गई थीं।  इस दौरान किसी बच्चे को चोंट नहीं आई। चालक और परिचालक भी सुरक्षित हैं।

11 अप्रैल को हुआ था बड़ा हादसा 

बता दें कि 11 अप्रैल को एक निजी स्कूल की बस गांव उन्हानी के पास एक पेड़ से टकरा गई थी। जिससे बस के अंदर लगभग 40 विद्यार्थी बैठे हुए थे। 6 विद्यार्थियों की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 30 से अधिक घायल हो गए थे। वहीं वीरवार को नारनौल में एक निजी स्कूल बस का पुलिस ने आवश्यकता से अधिक विद्यार्थी होने को लेकर चालान किया है। वहीं वीरवार को हिसार में नेशनल हाईवे 9 पर गांव मययड़ के पास डीपीएस स्कूल की बस ने दो कार एवं बाइकों को टक्कर मार दी थी। बाइक सवार घायल हो गया था। गनीमत रही कि इस दौरान बस में बैठे विद्यार्थी को चोंट नहीं आई।

Leave a comment