स्वर्गलोक से आया है चमत्कारी पौधा, वास्तु दोष का भी होता है नाश, सेहत के लिए भी है वरदान

स्वर्गलोक से आया है चमत्कारी पौधा, वास्तु दोष का भी होता है नाश, सेहत के लिए भी है वरदान

स्वर्गलोक से आया है चमत्कारी पौधा, वास्तु दोष का भी होता है नाश, सेहत के लिए भी है वरदान

दुनिया में ऐसे कई सारे पेड़-पौधे हैं, जो लोंगो के लिए काफी लाभदायक हैं। लेकिन एक ऐसा पौधा है जिसके बारे में कहा जाता है कि ये स्वर्ग से धरती पर आया है। यह पौधा माता लक्ष्मी का प्रियहै और अयोध्या में भगवान राम जन्मभूमि पूजन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस पौधे को स्थापित किया था। आपको बता दे कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस पौधे को समुद्र मंथन से पाया गया था और भगवान इंद्र ने भी इस पौधे को स्वर्ग वाटिका में लगाया था। इस पौधे का नाम पारिजात का पौधा है।

पारिजात के पौधे के धार्मिक फायदे

आपको बता दें कि पौराणिक ग्रंथों के अनुसार पारिजात का फूल माता लक्ष्मी और भगवान कृष्ण को बहुत पसंद था, अगर पूजा के दौरान कोईभी भक्त माता लक्ष्मी को पारिजात के फूल चढ़ाता है, तो माता लक्ष्मी अपनी कृपा अपने भक्तों पर हमेशा बनाए रखती है और पारिजात का पेड़ घर में लगाने से वास्तु दोष भी दूर हो जाते हैऔर घर में बरकत भी रहती हैऔर साथ ही साथ घर में धन की कमी कभी नहीं होती।

पारिजात पौधे के फायदे
पारिजात का पौधा कई सारी बीमारियों को ठीक करता है जैसे, डेंगू,मलेरिया,चिकन बुनिया बुखार को भी ठीक करता है। एक रिसर्च के अनुसार यह भी पता चला है कि पारिजात का पौधा बुखार को तुरंत कम करने मे भी काम आता है। यहपौधा और भी कई सारी बीमारियों को ठीक करने मे काम आता है।

घाव भरनेमे:- पारिजात का पौधा घाव को जल्दी ठीक करने मे भी काम आता है, इसके पेस्ट को आप काई भी घाव ठीक करने के लिए उपयोग कर सकते है।

शुगर कंट्रोल:- पारिजात के पौधे का पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से शुगर भी कंट्रोल मे हो जाता है। पारिजातइसका आयुर्वेद में भी काफी महत्व है।

Leave a comment