T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम इंडिया से PM मोदी ने फोन पर की बात, इन खिलाड़ियों का कही स्पेशल थैंक्स

T20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद टीम इंडिया से PM मोदी ने फोन पर की बात, इन खिलाड़ियों का कही स्पेशल थैंक्स

IND vs SA T20 World Cup: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई भी दी है। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की। पीएम मोदी ने फाइनल में विराट कोहली की पारी, इसके अलावा भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी तारीफ की है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस शानदार जीत के बाद इस फॉर्मेट से संयास का ऐलान कर दिया है।

पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या को उनके अंतिम ओवर और सूर्यकुमार यादव को उनके कैच के लिए सराहा। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के योगदान की भी तारीफ की। पीएम ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए राहुल द्रविड़ को भी धन्यवाद दिया। इसके अलावा पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की इंस्टाग्राम पोस्ट पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "वे(महेंद्र सिंह धोनी) एक शानदार खिलाड़ी हैं। उन्होंने हमारे और देश के लिए बहुत कुछ किया। मुझे अच्छा लगा कि उन्होंने हमारी सराहना की।"

ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं- पीएम मोदी

गौरतलब है कि एक्स पर पोस्ट वीडियो में पीएम मोदी ने कहा कि “ चैपियंस! हमारी टीम शानदार अंदार में टी-20 विश्व कप लेकर आई है। हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है”।उन्होंने कहा कि 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे है। पीएम ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के बर गांवों और गलियों मे करोड़ो भारतीयों का दिल जीत है। इसके साथ ही ये भी कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। ये कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, क्योंकि इसमें कई टीमें थी।

राहुल द्रविड की खुशी का ठिकाना नहीं

इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम कोच राहुल द्रविड़ ने भारत के दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने पर कहा, "आजकल भारतीय क्रिकेट टीम में शानदार प्रतिभा है। इस समय उनकी ऊर्जा और आत्मविश्वास दूसरे स्तर पर है...आने वाले समय में, भारत अगले 5-6 सालों में बहुत सारी ट्रॉफियां जीतेगा।" उन्होंने ये भी कहा, "मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं, मैं इस टीम पर जितना गर्व कर सकता हूं, उतना कम है... शुरुआती ओवर में 3 विकेट खोना और 30 गेंदें शेष रहते हुए हम जिस स्थिति में थे, उसके बावजूद लड़कों ने लड़ना जारी रखा और अपना विश्वास बनाए रखा। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बहुत बड़ा श्रेय है... यह मेरे लिए जीवन भर की याद है इसलिए मैं टीम और सहयोगी स्टाफ का बहुत आभारी हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया।"

Leave a comment