Swati Maliwal On Arvind Kejriwal: “दुश्मनी निकाल रहे है...” स्वाति मालिवाल ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Swati Maliwal On Arvind Kejriwal:  “दुश्मनी निकाल रहे है...” स्वाति मालिवाल ने केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप

Swati MaliwalOn Arvind Kejriwal: दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए है। चार पेज की इस चिट्ठी में स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि जब से मैंने दिल्ली आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। तब से दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफसरों ने आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा ये भी लिखा है कि 6 महीने से आयोग के किसी भी सदस्य को सैलरी नहीं दी गई।

स्वाति मालीवाल ने इस पत्र की जानकारी खुद अपने एक्स हैंडल से दी है।जिस में उन्होंने कहा है कि "जबसे मैंने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दिया है, तबसे दिल्ली सरकार के मंत्रियों और अफ़सरों ने आयोग के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। पिछले 6महीने से किसी को सैलरी नहीं दी गई है, बजट 28.5प्रतिशत कम कर दिया है, 181हेल्पलाइन वापिस ले ली गई है और अध्यक्ष और 2मेम्बर की पोस्ट भरने के लिए कोई कार्य नहीं किया गया है। दलित मेम्बर की पोस्ट 1.5साल से ख़ाली पड़ी है! मेरे जाते ही हर संभव कोशिश की जा रही है महिला आयोग को फिर से एक कमज़ोर संस्थान बनाने की। महिलाओं से दिल्ली सरकार क्यों दुश्मनी निकाल रही है? मैंने अरवींद केजरीवाल जी को पत्र लिखके उनसे जवाब मांगा है!" इसके अलावा ये भी कहा है कि “मेरी दिल्ली सरकार से अपील है कि महिला सुरक्षा के लिए अहम कार्य करने वाले DCW पर ताला लगाने का प्रयास बंद करे”।

केजरीवाल पर लगाए ये आरोप

1. DCW कर्मचारियों को 6 महीने से सैलरी नहीं मिली। इस स्टाफ़ में एसिड अटैक और रेप सर्वाइवर्स हैं। आयोग में आज काग़ज़ और स्टेशनरी ख़रीदने तक का पैसा नहीं बचा

2. आयोग का बजट 28% घटा दिया गया

3. छह महीने से अध्यक्ष पद पर नियुक्ति नहीं

4. डेढ़ साल से दलित मेम्बर सहित 2 मेम्बर का पद ख़ाली है।

5. DCW की सबसे शानदार 181 हेल्पलाइन को बंद किया गया।

Leave a comment