T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव के जिस कैच से भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, आखिर क्यों उसपर उठ रहे सवाल?

T20 World Cup: सूर्यकुमार यादव के जिस कैच से भारत बना वर्ल्ड चैंपियन, आखिर क्यों उसपर उठ रहे सवाल?

T20 World Cup: 17 साल के लंबे इंतजार के बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के साथ फाइनल मैच में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसमें सूर्यकुमार यादव ने एक हैरान कर देने वाला कैच लिया जिसने मैच को पलट दिया।

लेकिन अब सूर्यकुमार यादव के कैच पर बवाल मचा हुआ है। कई फैंस इस कैच को लेकर तमाम तरीके के सवाल उठा रहे हैं। कोई कह रहा है ति सूर्यकुमार यादव का पांव बाउंड्री की रस्सी से सट गया तो वहीं कई फैंस ने आईसीसी के नियमों का हवाला देकर इसको छक्का बचाया।

क्यों उठ रहे सवाल

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 16 रन बचाने थे। इस ओवर में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी करने उतरे तो साउथ अफ्रीका की तरफ से क्रीज पर डेविड मिलर थे। हार्दिक की पहली ही गेंद को हवा में उछालकर डेविड मिलर ने छक्का मारना चाहा लेकिन सूर्यकुमार यादव ने बाउंड्री पर ही कैच पकड़ लिया। इस कैच को छक्का बताया जा रहा। कुछ फैंस कह रहे हैं कि अंपायर ने जल्दबाजी में ये फैसला ले लिया और सूर्यकुमार यादव का पैर बाउंड्री रोप से टच हो गया है। वहीं कुछ फैंस बाउंड्री के नियम को समझा रहे हैं। कुछ ने तो वीडियो को जूम करके भी शेयर किया है।

क्या हुआ था

बता दें, फाइनल मैच के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या के हाथों में गेंद थी और स्ट्रइक पर डेविड मिलर थे। पांड्या ने फुलटॉस गेंद फेंकी जिसपर मिलर ने हवाई शॉट खेला, ऐसा लगा गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस दबाव में गेंद को ऐसे अंदाज में लपका कि सब हैरान रह गए। गेंद को लपकने के बाद वो बाउंड्री लाइन भी पार गए लेकिन उससे पहले उन्होंने गेंद को हवा में उछालकर फिर वापर आकर गेंद को लपका।

Leave a comment