HATHRAS ACCIDENT: ‘सरकार आखिरकार क्या कर रही थी?’ हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

HATHRAS ACCIDENT: ‘सरकार आखिरकार क्या कर रही थी?’ हाथरस हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा

HATHRAS ACCIDENT: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक सत्संग में हिस्सा लेने आए 100 लोगों की मौत हो गई है। मौत के इस आंकड़े की पुष्टि एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की है। हादसे की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया। इस हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है।

हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है। उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है। जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी। इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है। हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी।"

हाथरस हादसे पर बोले राहुल गांधी

हाथरस हादसे पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "सरकार को संवेदनशीलता के साथ लोगों की मदद करनी चाहिए। मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने प्रियजनों को खोया है।"

Leave a comment