UP PCS J: जिनकी जॉइनिंग हो गई उनका क्या? आयोग से हाईकोर्ट ने पूछा सवाल

UP PCS J: जिनकी जॉइनिंग हो गई उनका क्या? आयोग से हाईकोर्ट ने पूछा सवाल

UP PCS J: यूपी लोक सेवा आयोग की PCS-J 2022 की मेन परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी हुई है। आयोग ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में गड़बड़ी की बात को स्वीकारा है। हाई कोर्ट में आयोग ने जानकारी दी है कि रिजल्ट तैयार करने वाले पांच अधिकारी को दोषी मानते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

आयोग ने ये बात कबूल की है कि अभ्यार्थियों की कॉपी की अदला-बदली हुई है। आयोग ने बताया कि 25-25 कॉपियों के दो बंडल बदल दिए गए थे जिस कारण उस पर गलत कोडिंग हो गई थी। हाईकोर्ट को आयोग ने बताया कि भविष्य में इस तरीके की दोबारा गलती ना हो इसी के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे हैं। सभी कॉपियां जो बदली गई वो इंग्लिश की थी और पेपर 100 नंबर का था।

जिनकी जॉइनिंग हो चुकी उनका क्या?

याचिकाकर्ता श्रवण पांडेय के अधिवक्ता विभु राय ने कहा कि आयोग 302पदों पर भर्तियां कर चुका है और सभी को नियुक्तियां भी मिल गई हैं। इस तरह से जब हाई कोर्ट ने आयोग से सवाल किया है कि जिन अभ्यर्थियों की कोडिंग की वजह से कॉपियों में अदला-बदली हुई है उनके रिजल्ट का क्या होगा?अदालत ने इसका जवाब देने को कहा है। कोर्ट से सवाल पूछा कि अगर दोबारा परीक्षा करवाई जाती है तो कितने अभ्यर्थी बाहर किए जाएंगे और कितनों को स्थान मिलेगा, साथ ही साथ जिन अभ्यर्थियों की जॉइनिंग हो चुकी है उनका क्या किया जाएगा?आयोग से इन सभी सवालों के जवाब हाईकोर्ट एक नए सिरे से हलफनामें में चाहता है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

18042 कॉपियों की होगी दोबारा जांच

बता दें,पीसीएस जे परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप एक कैंडिडेट श्रवण पांडे ने लगाया था। कैंडिडेट ने आरटीआई के माध्यम से जब अपनी आंसरशीट पाई तो देखा कि उसके कुछ पन्ने फटे थे। इसके बाद आयोग ने सभी 18042 कॉपियों की जांच फिर से कराने का फैसला लिया। इतना ही नहीं कॉपी बदलने के मामले में पांच अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Leave a comment