घर के इस कोने में भूलकर भी ना रखे पीतल का बर्तन, नहीं तो सुख-शांति हो जाएगी खत्म

घर के इस कोने में भूलकर भी ना रखे पीतल का बर्तन, नहीं तो सुख-शांति हो जाएगी खत्म

Home Tips: ज्योतिष शास्त्र में पीतल को मां लक्ष्मी की धातु माना जाता है। तभी तो धनतेरस या अक्षय तृतीया जैसे शुभ अफसरों पर लोग पीतल के बर्तनों की खरीदारी करते। हालांकि, वास्तु शास्त्र में पीतल के बर्तनों के सही रख रखाव कि कुछ नियम भी बताए गए है। जिन्हें ना अपनाने पर मां लक्ष्मी नाराज भी हो सकती है। वही आपको घर या बाहर में कोई दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें कि वास्तु शास्त्र के जानकारों का मानना है कि घर या रसोई में पीतल के बर्तन रखते वक्स दिशाओं का खास ख्याल रखना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि पीतल के बर्तन को हमेशा घर की पश्चिम दिशामें ही रखना चाहिए। क्योंकि किसी ओर दिशा में बर्तन रखने से कई समस्या आ सकती है। दूसरी बात ध्यान में रखने वाली ये है कि अगर घर में आप पीतल के बर्तन रख रहे है तो वहां पर कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए। बर्तन को जहां पर रखा गया है, वहां पर रोशनी जरूर होना चाहिए। वास्तु के मुताबिक, अगर पीतल के बर्तन को गलत दिशा और अंधरे में रखने से मां लक्ष्मी नराज हो जाती है, जिसके कारण धन का नाश होना शुरू हो जाता है।

गलत दिशा में पीतल के बर्तन रखने से होती है ये समस्याएं

ज्योतिष के जानकारों का ये भी कहा है कि गलत दिशा में पीतल के बर्तन रखने से शनि दोष भी लगता है। जीवन में तमाम तरह की समस्याएं आने लगती है। इसेक अलावा परिवार की भी सारी सुख और शांति भंग हो जाती है। इसके साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का भी घर में आगमन होने लगता है।  

इस तरह धोए पीतल के बर्तन

वहीं नींबू और नमक का इस्तेमाल सिर्फ स्किन पर ग्लो लाने के लिए ही नहीं किया जाता है। पीतल के बर्तन चमकाना चाहती हैं तो भी नींबू और नमक बेहद काम आते हैं। दरअसल, नींबू में एसिडिक पावर होता है, जो पीतल पर जमी गंदगी और कालेपन को चुटकियों में खत्म कर देती है। इसके लिए आपको आधा कटा नींबू लेना होगा और उस पर नमक लगाकर बर्तन पर घिसना होगा। जिसके बाद पीतल के बर्तन शीशे की तरह चमक जाता है।

Leave a comment