Kirodi Lal Meena Resigns: किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? किस बात से तंग होकर लिया ये फैसला

Kirodi Lal Meena Resigns: किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा? किस बात से तंग होकर लिया ये फैसला

Kirodi Lal Meena Resigns News:  भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और राजस्थान कैबिनेट में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भेज दिया है। बीजेपी सूत्रों की माने तो अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा ने ये इस्तीफा आज नहीं बल्कि कुछ दिन पहले ही दे दिया था। लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है।

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा क्यों दिया? क्या राजस्थान बीजेपी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है? बीजेपी नेता मीणा के इस्तीफे की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं?

किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों दिया इस्तीफा?

अब आपको बताते हैं कि आखिर किस वजह से किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेजा है। राजस्थान की सियासी हल्कों में मीणा के इस्तीफे की वजह लोकसभा चुनाव में दौसा सीट पर बीजेपी की हार को बताया जा रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि लोकसभा चुनाव से किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे का भला क्या कनेक्शन है। दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट से पहले ये ऐलान किया था कि अगर वह अपने प्रभाव वाले इलाके में कोई सीट हार जाते हैं। तो वो अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। लेकिन 4 जून को जब रिजल्ट सामने आया तो पता चला कि वह दौसा सीट हार गए हैं।

दरअसल, मीणा दौसा सीट पर अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त थे। लेकिन चुनाव रिजल्ट घोषित होने के बाद उनका भ्रम टूट गया। बस तभी से किरोणी लाल मीणा को लेकर सियासी हल्कों में तमाम तरह की अटकलों का बाजार गर्म होने लगा। दौसा में मिली हार को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने बीजेपी समेत किरोड़ी लाल मीणा पर जमकर फवतियां भी कसी। वहीं, दूसरी तरफ किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में बीजेपी को मिली हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने कहे के मुताबिक,  इस्तीफा दे दिया। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को समझाकर उन्हें अपना इस्तीफा वापिस लेने की मांग कर रहे हैं।

Leave a comment