क्या पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी? इस खास मकसद से शहबाज शरीफ सरकार भेज रही है निमंत्रण

क्या पाकिस्तान जाएंगे PM मोदी? इस खास मकसद से शहबाज शरीफ सरकार भेज रही है निमंत्रण

Pakistan to host SCO Summit: भारत और पाकिस्तान के बीच किस तरह के रिश्ते हैं ये किसी से छुपे नहीं हैं। भारत बार-बार आतंकवाद के आका पाकिस्तान को सही रास्ते पर आने की चुनौती देता रहा है लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है। इस बीच तीन महीने बाद पाकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक होने जा रही है। भारत भी इस संगठन का एक महत्वपूर्ण सदस्य है। ऐसे में इस बात पर सवाल है कि भारत इस बैठक में हिस्सा लेगा या नहीं। हालांकि, पाकिस्तान अपनी तरफ से भारत को न्योता भेजने को तैयार है।

पाकिस्तान का कहना है कि वह SCOमें शामिल सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित करेगा। इस हफ्ते कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में हुई SCOकी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल नहीं हुए। इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल हुए थे। बैठक में जयशंकर ने ही पीएम मोदी का संदेश पढ़ा। जिस समय यह सम्मेलन हो रहा था, उस समय भारत में संसद सत्र चल रहा था। लेकिन अब जो बैठक पाकिस्तान में होने जा रही है वो इसी साल के अंत में अक्टूबर महीने में है।

पाकिस्तान पीएम मोदी को SCO सम्मेलन के लिए करेगा आमंत्रित?

जब पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज ज़हरा बलूच से पूछा गया कि क्या पाकिस्तान पीएम मोदी को SCOसम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगा, तो बलूच ने कहा कि पाकिस्तान बैठक की मेजबानी कर रहा है। इसका अध्यक्ष पाकिस्तान है, इसलिए अध्यक्ष के रूप में हम SCOसदस्य देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजेंगे। बलूच ने आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि अक्टूबर 2024 में होने वाली इस SCOबैठक में सभी सदस्यों का प्रतिनिधित्व होगा।

जयशंकर ने अस्ताना में हुई SCOबैठक में पाकिस्तान पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि जो देश आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और आतंकवादियों को पनाह देते हैं, उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अलग-थलग करने की जरूरत है। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद को किसी भी हालत में उचित नहीं ठहराया जा सकता और इसे कभी माफ नहीं किया जा सकता। आतंकवाद को पनाह देने वाले देशों को बेनकाब किया जाना चाहिए। उन देशों को अलग-थलग कर देना चाहिए।

 

Leave a comment